पटरी पर लौटती हिंसा का शिकार हुई दिल्ली

दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर बताया जा रहा है कि सबसे ज्यादा हिंसा शिव विहार इलाके में हुई थी. वहां दुकानें जला दी गईं, सैकड़ों वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया, पथराव किया गया और दंगाइयों ने स्कूलों तक को नहीं बख्शा. अधिकतर दुकानें पूरी तरह जलकर खाक हो गई हैं. फिलहाल पुलिस हिंसा प्रभावित सभी इलाकों में लगातार गश्त कर रही है.

from Videos https://ift.tt/2PxLMan

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे