जम्मू-कश्मीर में पंचायत चुनाव हुए स्थगित, सुरक्षा कारणों का दिया गया हवाला
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा कारणों का हवाला देकर पंचायत चुनावों को स्थगित कर दिया गया है. जम्मू-कश्मीर में 12,500 से अधिक पंचायत सीटों के लिए 5 मार्च से आठ चरणों में उपचुनाव होने थे. जम्मू कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) शैलेंद्र कुमार ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि 'पंचायतों के उपचुनावों को सुरक्षा कारणों से तीन सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया है.'
from Videos https://ift.tt/2SSs9dQ
from Videos https://ift.tt/2SSs9dQ
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి