मुंबई में मीठी नदी के नीचे दौड़ेगी मेट्रो
मुंबई मेट्रो रेल की सबसे महत्वाकांक्षी परियोजना 'मेट्रो 3' के आरे कॉलोनी में बन रहे कार शेड निर्माण पर भले ही रोक लगी है लेकिन मेट्रो सुरंग और जमीन के अंदर स्टेशन बनाने का काम जारी है. भूमिगत 'मेट्रो 3' कोलाबा से बीकेसी होते हुए शिब्स तक जाएगी. इस रूट की खासियत यह है कि बीकेसी और धारावी के बीच मेट्रो मीठी नदी के नीचे से गुजरेगी.
from Videos https://ift.tt/38523d3
from Videos https://ift.tt/38523d3
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి