दिल्ली हिंसा ने छीना रोजगार, दिहाड़ी मजदूरों की रोजी-रोटी पर मार
दिल्ली में हिंसा थमी जरूर है लेकिन लोगों की परेशानियां अभी कम नहीं हुई हैं. इस हिंसा ने कई लोगों की रोजी-रोटी छीन ली है. हिंसा से सहमे दिल्ली के खजूरी खास इलाके के रहने वाले काफी लोग घर छोड़कर जा चुके हैं. कुछ लोग रात को दूर-दराज में रहने वाले अपने रिश्तेदारों के यहां चले जाते हैं. दिन में भी लोग घरों से बाहर निकलने में डर रहे हैं. छात्र-छात्राएं परीक्षा देने जाने को लेकर चिंतित हैं.
from Videos https://ift.tt/2VAGL4m
from Videos https://ift.tt/2VAGL4m
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి