महाशिवरात्रि पर शिवमय हुआ वाराणसी, काशी में उमड़ा भक्तों का हुजूम

आज देशभर में महाशिवरात्रि का पावन पर्व मनाया जा रहा है. आज के दिन को शिव और शक्ति का मिलन भी माना जाता है. दरअसल शिवरात्रि पर ही भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था. देश के कई राज्यों में सुबह से ही मंदिरों में भक्तों का हुजूम उमड़ रहा है. वाराणसी में भगवान शिव को जल चढ़ाने के लिए लंबी कतारें लगी हैं. दूर-दराज से लोग भगवान शिव की पूजा-अर्चना के लिए काशी पहुंचे हैं.

from Videos https://ift.tt/3a2ZjP5

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे