उत्तर पूर्वी दिल्ली में तनावपूर्ण हालात, NDTV ने लिया स्थिति का जायजा
उत्तरपूर्वी दिल्ली में मंगलवार को नए सिरे से हिंसा भड़क गई जिसमें मृतक संख्या बढ़कर 13 हो गई है. पुलिस भीड़ पर काबू पाने की जद्दोजेहद में लगी रही जो गलियों में घूम रही थी. भीड़ में शामिल लोग दुकानों को आग लगा रहे थे, पथराव कर रहे थे और वे स्थानीय लोगों के साथ मारपीट कर रहे थे. संवाददाता परिमल कुमार ने उत्तर पूर्वी दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके के लोगों से बात की और वहां की मौजूदा स्थिति का जायजा लिया.
from Videos https://ift.tt/2VoJq12
from Videos https://ift.tt/2VoJq12
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి