SC पहुंचा दिल्ली हिंसा का मामला, बुधवार को सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को दिल्ली में हुई हिंसा का संज्ञान लिया है. बुधवार को इस मामले में सुनवाई होगी. दिल्ली हिंसा में 7 लोगों की मौत हुई है. हिंसा में 48 से ज्यादा पुलिसकर्मी और 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस मामले में हाई लेवल मीटिंग बुलाई है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी बैठक में शामिल होंगे.
from Videos https://ift.tt/2PlX9SA
from Videos https://ift.tt/2PlX9SA
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి