भारत में अभी तक कोरोना वायरस से 102 मरीज ठीक हुए
दुनिया भर में जहां कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है वहीं इससे संक्रमित हुए लोग ठीक भी हो रहे हैं. विदेश दूसरे देशों में अभी तक एक लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं. भारत में भी अभी तक 102 लोग इस संक्रमण से उभरने में कामयाब रहे हैं. हालांकि अब तक 32 लोगों की मौत हो चुकी है और संक्रमितों की संख्या 1251 हो गई है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 227 मामले सामने आए हैं.
from Videos https://ift.tt/3awv3ww
from Videos https://ift.tt/3awv3ww
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి