दुनियाभर में कोरोना से साढ़े 14 हजार लोगों की मौत

कोरोना वायरस की वजह से दुनियाभर में तबाही मची हुई है. अभी तक 170 से ज्यादा देश इसकी चपेट में आ चुके हैं. पूरी दुनिया में वायरस से संक्रमित साढ़े 14 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. 3.5 लाख लोग इससे संक्रमित हैं. मौत के सबसे ज्यादा मामले इटली और चीन से सामने आए हैं. इसके बाद स्पेन, ईरान और अमेरिका हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, करीब 98 हजार लोग इस बीमारी से ठीक भी हुए हैं.

from Videos https://ift.tt/2wu4idh

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे