भारत में 'कोरोना' के 236 केस, 28 मरीज हो गए स्वस्थ

भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. अब तक कुल 236 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं. बीते शुक्रवार को 63 लोगों के इस वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच राहत की खबर यह है कि 28 मरीज इस बीमारी से ठीक भी हुए हैं. राजधानी दिल्ली में स्कूल और मॉल्स पूरी तरह से बंद कर दिए गए हैं. राज्य सरकार ने लोगों से बेहद जरूरी न होने पर घरों से बाहर न निकलने की अपील की है.

from Videos https://ift.tt/3a40GgF

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे