निर्भया की वकील बोलीं- भरोसा था कि हमें न्याय मिलेगा

निर्भया के चारों दोषियों को फांसी हो चुकी है. तिहाड़ जेल में आज सुबह साढ़े पांच बजे फांसी दी गई. फांसी से पहले जेल के बाहर काफी संख्या में लोग तिरंगा लेकर पहुंचे और 'भारत माता की जय' और 'निर्भया अमर रहे' के नारे लगाए. निर्भया की वकील सीमा कुशवाहा ने फांसी के बाद कहा कि आज निर्भया को इंसाफ मिल गया. सीमा ने कहा, 'ऐसा क्राइम जानवर भी नहीं करते. सिस्टम की वजह से ये केस इतना लंबा खिंचा लेकिन हमें पूरा भरोसा था कि हमें न्याय मिलेगा.'

from Videos https://ift.tt/2vxoiv0

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे