देश में लगा 'जनता कर्फ्यू', सड़कें खाली और दुकानें बंद
देशभर में आज 'जनता कर्फ्यू' का असर देखने को मिल रहा है. सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. दुकानें बंद हैं. देश के अधिकतर व्यापारी संगठनों ने भी कर्फ्यू का समर्थन किया है. कर्फ्यू आज सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है और यह रात 9 बजे तक रहेगा. कोरोना वायरस से इस लड़ाई में कर्फ्यू का समर्थन करते हुए भारतीय रेलवे ने भी रात 10 बजे तक सभी ट्रेनों के संचालन पर रोक लगाई है.
from Videos https://ift.tt/2Wy7OOp
from Videos https://ift.tt/2Wy7OOp
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి