भारत में तेजी से बढ़ रहा है कोरोना वायरस का खतरा

देश में कोरोना वायरस के अब तक 396 मामले सामने आ चुके हैं. 7 लोगों की मौत हो चुकी है. पीएम नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा था कि वह 22 मार्च को शाम पांच बजे अपने घरों की छत और बालकनी पर निकलकर ताली बजाकर या थाली बजाकर उन लोगों के प्रति आभार व्यक्त करें, जो इस बीमारी से पूरी तत्परता से लड़ रहे हैं. बता दें कि पिछले दो दिनों में कोरोना वायरस के 160 मामले सामने आए हैं.

from Videos https://ift.tt/2WAIWWj

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे