दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर पर हजारों मजदूरों को रोका

लॉकडाउन की वजह से रोज कमाने-खाने वालों के सामने दो जून की रोटी का संकट खड़ा हो गया है. सरकार उन्हें राहत देने के तमाम दावे कर रही है लेकिन जमीन पर सभी दावे कोरे साबित हो रहे हैं. इस बीच दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर पर पुलिस ने हजारों की संख्या में पैदल चल रहे मजदूरों को आगे बढ़ने से रोक दिया है. बताया जा रहा है कि इन मजदूरों को बसों से उनके गंतव्य तक पहुंचाया जाएगा.

from Videos https://ift.tt/2QRwoq1

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे