भारतीय सेना में कोरोना के दो और मामले आए सामने
रविवार का दिन भारतीय सेना के लिए बुरी खबर लेकर आया. सेना के दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गए. एक सेना में कर्नल रैंक के डॉक्टर हैं जो कोलकाता के आर्मी कमांड अस्पताल में तैनात थे तो दूसरा मामला देहरादून में तैनात एक जेसीओ का है. दोनों को क्वारेंटीन में भेजा गया है. उनका इलाज चल रहा है और अब उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. जो डॉक्टर और जेसीओ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं दोनों की ही ट्रैवल हिस्ट्री है.
from Videos https://ift.tt/2Uq9fNw
from Videos https://ift.tt/2Uq9fNw
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి