कोरोना वायरस को हराने में जुटे देश के डॉक्टर
देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. अभी तक कुल 169 मामले सामने आ चुके हैं. तीन लोगों की मौत हो चुकी है. देश के डॉक्टर्स कोरोना वायरस को हराने में जी जान से जुटे हैं. केरल के तिरुवनंतपुरम में 40 चिकित्सा कर्मियों की टीम खुद आइसोलेशन वॉर्ड में रहकर मरीजों का इलाज कर रही है. जनरल अस्पताल की नर्स शीनू चेरियन ने कहा कि जब हम बिना घबराए मरीजों से बात करते हैं तो वह राहत महसूस करते हैं.
from Videos https://ift.tt/2WqEYPO
from Videos https://ift.tt/2WqEYPO
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి