लॉक डाउन को आगे बढ़ाने वाली खबरें अफवाह: केंद्र सरकार
कोरोनावायरस को लेकर देशभर में लगाए गए 21 दिनों के लॉकडाउन को आगे बढ़ाने वाले खबरों को केंद्र सरकार ने अफवाह करार दिया है. सरकार का कहना है कि इन खबरों को कोई आधार नहीं है. कोरोना के प्रकोप को रोकने के लिए पीएम मोदी ने देशभर में 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया था. हालांकि, पिछले तीन-चार दिनों से खबरें आ रही थीं कि केंद्र सरकार 21 दिन के लॉकडाउन को आगे बढ़ा सकती है. इसके बाद केंद्र सरकार ने सोमवार को इन खबरों पर सफाई देनी पड़ी और इन रिपोर्ट्स को अफवाह बताया है.
from Videos https://ift.tt/39qiH7S
from Videos https://ift.tt/39qiH7S
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి