कंटेनरों में छुपकर जा रहे थे मजदूर, महाराष्ट्र पुलिस ने पकड़ा

महाराष्ट्र पुलिस ने गुरुवार को जरूरी सामान की सप्लाई करने जा रहे दो कंटेनरों को पकड़ा. कंटेनरों की तलाशी में उनके अंदर 300 से ज्यादा प्रवासी मजदूर मिले. यह सभी तेलंगाना होते हुए राजस्थान अपने गांव जा रहे थे. पुलिस ने सभी बेबस मजदूरों को पकड़ तो लिया है लेकिन उनको समझ नहीं आ रहा है कि इन लाचार मजदूरों के साथ क्या किया जाए. पुलिस उनको उनके गंतव्य तक पहुंचाने की कोशिश कर रही है.

from Videos https://ift.tt/2xvvFnC

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे