कोरोना मरीजों का इलाज करने पर डॉक्टरों-कर्मचारियों को धमकी

बिहार में कोरोना वायरस के 7 मामले सामने आए हैं. राज्य में डॉक्टरों और अस्पताल में काम करने वाले कर्मचारियों को कोरोना मरीजों का इलाज करने पर उनके मकान मालिक घर से निकालने की धमकी दे रहे हैं. जिसके बाद अस्पताल में कर्मचारियों की कमी हो गई है. IMA के पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार ने इस बारे में कहा कि कई अस्पतालों के कर्मचारी इसी डर की वजह से अस्पताल नहीं आ रहे हैं.

from Videos https://ift.tt/3dxS2ZV

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे