दिल्ली के रैन बसेरों में भारी भीड़, खाना-पानी की तलाश में पहुंच रहे लोग
नदिल्ली के रैन बसेरों में खाना खाने आने वालों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. हजारों की संख्या में दिहाड़ी मजदूर, रिक्शा चालक व अन्य लोग भोजन-पानी की तलाश में रैन बसेरों का रुख कर रहे हैं. दिल्ली सरकार की ओर से दोपहर और रात का भोजन दिया जा रहा है. जरूरतमंदों की भारी भीड़ की वजह से सोशल डिस्टैंस के पैमाने पूरे नहीं हो पा रहे हैं, जोकि चिंता का विषय बना हुआ है.
from Videos https://ift.tt/2UlBAo5
from Videos https://ift.tt/2UlBAo5
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి