अर्थव्यवस्था पर भी कोरोना वायरस का असर
दुनियाभर में 170 से ज्यादा देश कोरोना वायरस की जद में चुके हैं. यह वायरस अभी तक साढ़े 14 हजार लोगों की जान ले चुका है. कई देशों में लॉकडाउन घोषित किया जा चुका है. वहीं अर्थव्यवस्था पर भी कोरोना वायरस का काफी खराब असर पड़ रहा है. भारत में सबसे ज्यादा दिहाड़ी मजदूर इसकी मार झेल रहे हैं. इसके अलावा पर्यटन और होटल उद्योग भी बेहाल हैं. सैलानियों ने अपनी यात्राएं टाल दी हैं, जिसकी वजह से यह दोनों ही क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हुए हैं.
from Videos https://ift.tt/3bnFx1j
from Videos https://ift.tt/3bnFx1j
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి