दिल्ली : धर्मशाला में फंसे मरीज, नहीं मिल रहा इलाज
दिल्ली के सफदरजंग एनक्लेव के पास स्थित धर्मशाला में लॉकडाउन के बाद से करीब 100 लोग फंसे हुए हैं. इनमें से ज्यादातर कैंसर, किडनी, टीबी और न्यूरो के मरीज हैं. उन्हें इलाज नहीं मिल पा रहा है. कई मरीज ऐसे भी हैं जिनका ऑपरेशन हुआ है और उन्हें रोज अपने डॉक्टर से जांच करवानी होती है. कुछ मरीजों की इलाज न मिलने की वजह से हालत बिगड़ती जा रही है.
from Videos https://ift.tt/2WSSTPb
from Videos https://ift.tt/2WSSTPb
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి