बिहार: बाहर से आने वाले लोगों की होगी स्क्रीनिंग

बिहार में हज़ारों की संख्या में प्रवासी बिहारी जिसमें अधिकांश दूसरे राज्यों में मज़दूरी कर जीवन यापन करने वाले लोग रविवार से वापस आने लगे हैं. हालांकि राज्य सरकार ख़ासकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस पर अपना विरोध और नाराज़गी दोनो इस आधार पर जताया था कि ये लॉकडाउन के ख़िलाफ़ हैं. इससे कोरोनावायरस फैल सकता है. सरकार ने कहा है कि बाहर आने वाले लोगों को 14 दिन तक क्वारेंटीन में रखा जाएगा. साथ इनकी स्क्रीनिंग भी होगी.

from Videos https://ift.tt/2QVWzvt

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे