सिटी सेंटर : अपने गांव पैदल जाने को मजबूर हैं लोग
देश में कोरोना वायरस के अब तक 606 मामले सामने आ चुके हैं. बीते बुधवार 70 नए मामले सामने आए. वायरस से संक्रमित 41 मरीज ठीक भी हुए हैं. इस वायरस से बचाव के चलते भारत को लॉकडाउन किया जा चुका है. बस-ट्रेन सब बंद है. ऐसे में दिल्ली या इसके आसपास रहने वाले यूपी या बिहार के दूर-दराज इलाकों से आने वाले लोग अपने-अपने गांवों को पैदल जाने के लिए मजबूर हैं.
from Videos https://ift.tt/3bpAe1i
from Videos https://ift.tt/3bpAe1i
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి