देश में Coronavirus संक्रमित मरीजों की संख्या 1,000 पार
देश में कोरोनावायरससंक्रमण के मामले बढ़कर 1024 हो गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक इस बीमारी से अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है. राहत वाली बात ये है कि 96 मरीज इस बीमारी से ठीक भी हो चुके हैं. रविवार शाम तक 106 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कोरोनावायरस लॉकडाउन की वजह से देश की जनता को रही परेशानियों के लिए क्षमा मांगते हुए कहा कि यह फैसला जरूरी था.
from Videos https://ift.tt/2QUOiYR
from Videos https://ift.tt/2QUOiYR
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి