'कोरोना' पर WHO की सलाह, ज्यादा से ज्यादा लोगों के टेस्ट कराएं
कोरोना वायरस को लेकर अब चिंता इसकी थर्ड स्टेज यानी कम्युनिटी ट्रांसमिशन को लेकर है. पड़ताल भी की गई लेकिन अब तक इसको लेकर खतरे की बात सामने नहीं आई है. अभी 500 और सैंपल के परिणाम आने हैं. जांच के लिए सैंपलिंग के तरीकों पर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि यह प्रक्रिया फिलहाल नाकाफी है. WHO ने जोर दिया है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों के टेस्ट किए जाएं.
from Videos https://ift.tt/33tY5dh
from Videos https://ift.tt/33tY5dh
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి