हॉटस्पॉट के बावजूद दिल्ली में बढ़े मामले, 14 दिन के भीतर 3 बार होगी सबकी स्क्रीनिंग
दिल्ली सरकार ने हॉटस्पॉट या कंटेनमेंट जोन में रह रहे लोगों के लिए एक बड़ा आदेश जारी किया है. दिल्ली सरकार ने आदेश दिया है कि हॉटस्पॉट या कंटेनमेंट जोन इलाकों में 14 दिन के अंदर तीन बार हर व्यक्ति की स्क्रीनिंग की जाए. दिल्ली सरकार के आदेश में कहा गया है कि किसी भी इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित करने के 14 दिन में कम से कम 3 बार वहां रह रहे सभी लोगों की स्क्रीनिंग की जाए.
from Videos https://ift.tt/2VUP0bA
from Videos https://ift.tt/2VUP0bA
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి