दिल्ली में तेजी से फैलता कोरोना, जहांगीरपुरी में मिले 46 संक्रमित

दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके की एक गली में 46 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इनमें 26 लोग एक ही परिवार के हैं. एचसी ब्लॉक में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने के बाद पूरी गली को सील कर दिया गया है. इससे पहले सी ब्लॉक के 31 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इनमें से भी 26 लोग एक ही परिवार के थे. इस इलाके में अब कोरोना के मरीजों की संख्या 77 से ज्यादा हो गई है.

from Videos https://ift.tt/2S417R9

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे