महाराष्ट्र में गहराता कोरोना संकट, संक्रमितों की संख्या हुई 6427
देश में कोरोनावायरस के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं. राज्य में अब संक्रमितों की संख्या 6427 हो गई है. 283 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटों की अगर बात की जाए तो 778 मामले सामने आए हैं और 14 मरीजों की मौत हुई है. महाराष्ट्र में अब तक 840 लोग ठीक हुए हैं. मुंबई के धारावी में ही सिर्फ 200 से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं. वहां अब तक 13 लोगों की मौत हुई है.
from Videos https://ift.tt/2Y87x5o
from Videos https://ift.tt/2Y87x5o
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి