मध्य प्रदेश: गेंहू बेचने आए किसानों पर लाठियां

मध्य प्रदेश के श्योपुर में के बड़ोदा मंडी में गेहूं खरीदी केंद्र पर किसानों के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है. खरीदी केंद्र पर किसानों की लंबी कतारें लगी हुई थीं. वहां पहुंचे तहसीलदार ने एक किसान को धक्का दे दिया. किसानों ने इसपर नाराजगी जाहिर की. धक्का-मुक्की के बाद नाराज किसानों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. पुलिस ने श्योपुर के सरकारी उपार्जन केंद्र सलमान्य साइलो पर किसानों पर लाठीचार्ज किया.

from Videos https://ift.tt/3bIzLaV

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे