दिल्ली में कोरोनावायरस का इलाज, प्लाज्मा थेरेपी से बंधी आस
देश में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली से एक अच्छी खबर आई है. कोरोना के इलाज को लेकर दिल्ली में एक कोशिश की गई, जो सफल होती नजर आ रही है. प्लाज्मा थेरेपी के कुछ अच्छे नतीजे सामने आए हैं. चार मरीजों को स्वस्थ हो चुके लोगों का प्लाज्मा दिया गया था. दो और मरीजों को प्लाज्मा दिया गया है. संक्रमित मरीजों में इसके सकारात्मक नतीजे देखने को मिल रहे हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खुद इसकी जानकारी दी.
from Videos https://ift.tt/356dwJt
from Videos https://ift.tt/356dwJt
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి