मध्यप्रदेश : कोरोना मरीज की जांच करने के लिए गए डॉक्टर और पुलिस दल पर हमला
मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य कर्मियों और पुलिस वालों पर हमले की वारदातें रोके नहीं रुक रही हैं. राज्य में श्योपुर जिले के गसवानी गांव में कोरोना संदिग्ध के स्क्रीनिंग के लिए गए डॉक्टरों और पुलिस टीम पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया. पुलिस के मुताबिक गसवानी में रहने वाला गोपाल गुना से अपने पिता गंगाराम के पास आया था. पड़ोसियों ने पंचायत को गोपाल के पहुंचने की सूचना दी.
from Videos https://ift.tt/3eDqsLv
from Videos https://ift.tt/3eDqsLv
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి