सिटी सेंटर: प्लाज्मा डोनेशन को आगे आए जमाती; दिल्ली में क्या अब खुलने लगी दुकानें?
जमात से जुड़े सैकड़ों लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे. उनको क्वारंटाइन कर इलाज किया गया. उनमें से कुछ अब ठीक हो चुके हैं और अब वह दूसरे मरीजों की जान बचाने के लिए अपना ब्लड प्लाज्मा दान कर रहे हैं. वहीं, केजरीवाल ने कहा है कि एक रियायत दे रहे हैं शुक्रवार रात को केंद्र सरकार ने कुछ तरह की दुकानें खोलने का फैसला किया है. केंद्र सरकार के उस आदेश को दिल्ली में भी लागू कर रहे हैं. जो जरूरी सेवाओं की दुकानें थी जैसे- दवाई की दुकान, किराने की दुकान. फल सब्जी की दुकान वगैरह वो ऐसे ही चलती रहेंगी.
from Videos https://ift.tt/2W2OpDj
from Videos https://ift.tt/2W2OpDj
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి