दिल्ली में फैलता कोरोनावायरस, बाड़ा हिंदूराव अस्पताल बंद
दिल्ली में कोरोनावायरस थमने का नाम नहीं ले रहा है. राजधानी के बाड़ा हिंदूराव अस्पताल को बंद कर दिया गया है. अस्पताल की एक नर्स कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. वहीं दूसरी ओर अब तक दिल्ली के 32 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. बाड़ा हिंदूराव अस्पताल के पास स्थित पुलिस स्टेशन का एक कांस्टेबल भी इस संक्रमण की चपेट में आ चुका है. अमर कॉलोनी पुलिस स्टेशन के भी दो कांस्टेबल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
from Videos https://ift.tt/2S647fM
from Videos https://ift.tt/2S647fM
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి