प्रवासी मजदूरों को अपने गृह राज्य लौटने की इजाजत
केंद्र सरकार ने बुधवार को लॉकडाउन की वजह से देशभर में अलग-अलग जगहों पर फंसे प्रवासी मजदूरों को अपने राज्यों में लौटने की इजाजत दी है. सूत्रों ने NDTV को बताया कि हाल ही में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ पार्टी सांसदों और विधायकों के बीच हुई बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा हुई थी, इसके बाद ही सरकार ने अंतरराज्यीय यात्रा की अनुमित नहीं देने के अपने पहले के फैसले में ढील दी है.
from Videos https://ift.tt/35p6RdO
from Videos https://ift.tt/35p6RdO
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి