फरीदाबाद: बिना पास नो एंट्री, केंद्र के पास पर ही एंट्री
दिल्ली के आस-पास सटे राज्य के बॉर्डर पर सख्ती कर दी गई है. खासकर हरियाणा के फरीदाबाद-दिल्ली बॉर्डर पर फरीदाबाद के जिला आयुक्त ने आदेश दिया है कि यह सील 3 मई तक रहेंगे. उनका कहना है कि कोरोना के खतरे के चलते यह भी निर्देश दिया है कि दिल्ली से फरीदाबाद वापस आने वाले आज दोपहर 12 बजे तक पास दिखाकर वापस आ सकते हैं. इसके बाद केंद्र के पास ही मान्य होंगे.
from Videos https://ift.tt/2KKVqmZ
from Videos https://ift.tt/2KKVqmZ
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి