Coronavirus: महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में सामने आए कोरोना के 552 नए मामले

कोरोना के चलते देश भर में लगे लॉकडाउन को मंगलवार को 28 दिन हो गए हैं. इन बीतों में कोरोना के मामलों को लेकर सबसे ज्यादा महाराष्ट्र राज्य की चर्चा हुई है. महाराष्ट्र में आए दिन कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. सोमवार को ही वहां 24 घंटों में कोरोना के 552 नए केस सामने आए हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि कोरोना के कारण महाराष्ट्र इस समय सबसे ज्यादा मुश्किल में है. देखें वीडियो

from Videos https://ift.tt/2XVXTTt

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे