Coronavirus: बनारस के हॉटस्पॉट इलाकों में सैनिटाइजेशन के लिए ड्रोन का सहारा ले रहा है प्रशासन

बनारस शहर को पुरानी गलियों के लिए भी जाना जाता है, ये गलियां इतनी संकरी हैं कि यहां सैनिटाइजेशन करना मुश्किल हो रहा था. इन गलियों के अंदर मशीनों की मदद से सैनिटाइजेशन करना प्रशासन के लिए चुनौतीपूर्ण होता जा रहा था. लिहाजा वाराणसी प्रशासन ने इसके लिए नया तरीका खोज निकाला, यहां ड्रोन की मदद से हाइड्रोक्लोराइड का छिड़काव किया जा रहा है. इस ड्रोन को गरुण ड्रोन का नाम दिया गया है. बता दें कि वाराणसी में अब तक 14 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. 5 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि अन्य का इलाज जारी है.

from Videos https://ift.tt/3amuZ1i

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे