Coronavirus: इमिग्रेशन पर एग्जिक्यूटिव ऑर्डर जारी करेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिका में कोरोनावायरस का संकट लगातार गहराता जा रहा है. अमेरिका में कोरोनावायरस से अब तक 42,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में बाहर से आने वाले लोगों को रोकने का बड़ा फैसला किया है. उन्होंने खुद मंगलवार सुबह इसका ऐलान किया. ट्रंप ने कहा है कि वह कोरोना वायरस महामारी के चलते अमेरिका में अप्रवासन को अस्थाई रूप से बंद करने के विशेष आदेश पर दस्तखत करेंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कोरोना खतरे के मद्देनजर अमेरिकी नागरिकों की नौकरी बचाने के लिये यह निर्णय लिया है.
from Videos https://ift.tt/2zih9jU
from Videos https://ift.tt/2zih9jU
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి