COVID-19: महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 328 नए मामले सामने आए, संक्रमितों की संख्या 3,648 पहुंची

महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) के 328 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 3,648 हो गई. संक्रमण से 11 लोगों की मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या 211 हो चुकी है. दिन में 34 लोगों के ठीक होने के बाद अस्पतालों से उन्हें छुट्टी दे दी गयी. राज्य में अब तक 365 लोग ठीक हो चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग के बयान के मुताबिक 11 अप्रैल को हुई एक मौत का मामला इसमें नहीं जोड़ा गया है क्योंकि मरीज की जांच के नतीजे में कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई.

from Videos https://ift.tt/3cGkxDJ

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे