COVID-19: Coronavirus की जांच के लिए चीन से आई रैपिड टेस्ट किट में है गड़बड़ी

देश में जारी कोरोना के कहर के बीच तीन राज्यों ने संकेत दिये हैं कि COVID-19 की जांच के लिए चीन में बने रैपिड टेस्टिंग किट पूरी तरह से प्रभावी नहीं हैं. इसके बाद शीर्ष मेडिकल बॉडी भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने इस मामले को देखने और इसका हल निकालने का वादा किया. इसके साथ-साथ ICMR ने राज्यों से अगले दो दिनों तक इस जांच किट का उपयोग बंद करने के लिए कहा. राज्यस्थान जिसने यह मुद्दा उठाया था, वह पहले से ही इस जांच किट का उपयोग बंद कर चुका है.

from Videos https://ift.tt/2x2RH16

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे