COVID-19: Coronavirus की जांच के लिए चीन से आई रैपिड टेस्ट किट में है गड़बड़ी
देश में जारी कोरोना के कहर के बीच तीन राज्यों ने संकेत दिये हैं कि COVID-19 की जांच के लिए चीन में बने रैपिड टेस्टिंग किट पूरी तरह से प्रभावी नहीं हैं. इसके बाद शीर्ष मेडिकल बॉडी भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने इस मामले को देखने और इसका हल निकालने का वादा किया. इसके साथ-साथ ICMR ने राज्यों से अगले दो दिनों तक इस जांच किट का उपयोग बंद करने के लिए कहा. राज्यस्थान जिसने यह मुद्दा उठाया था, वह पहले से ही इस जांच किट का उपयोग बंद कर चुका है.
from Videos https://ift.tt/2x2RH16
from Videos https://ift.tt/2x2RH16
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి