COVID-19: प्लाज्मा थेरेपी मिलने से कोरोना संक्रमित मरीज की हालत में आया सुधार
इस समय जब पूरी दुनिया कोरोना की महामारी से परेशान है तब हर कोई इस बीमारी का किसी भी कीमत पर इलाज ढूंढने में लगा है. ऐसे में दिल्ली से एक सकारात्मक खबर सामने आई है. दिल्ली में पिछले हफ्ते देश में पहली बार कोरोना संक्रमित मरीज का 'प्लाज़्मा थेरेपी' के जरिए इलाज करने की कोशिश की गई थी. आज उसकी हालत में एक बड़ा सुधार तब रिकॉर्ड किया गया जब मरीज से वेंटीलेटर हटाया गया यानी मरीज़ को अब वेंटीलेटर की ज़रूरत नहीं रही और मरीज़ ICU से अन्य रूम में शिफ़्ट कर दिया गया है.
from Videos https://ift.tt/3eBuhkc
from Videos https://ift.tt/3eBuhkc
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి