Lockdown Update: अभी हवाई सेवा शुरू करने पर फैसला नहीं हुआ: नागरिक उड्डयन मंत्रालय
लॉकडाउन के चलते देश में भर में दिहाड़ी और प्रवासी मजदूरों के साथ लघु उद्योगों को भी संकट का सामना करना पड़ा रहा है. काम-काज बंद है और आय का कोई भी साधन उपलब्ध नहीं है. सरकार इस समस्या के समाधान के लिए 20 अप्रैल के बाद लॉकडाउन में कुछ राहत देने का फैसला किया है. इसके लिए गृह मंत्रालय ने एक सूची जारी है कि जिसमें किन क्षेत्रों को छूट दी जाएगी उसका वर्णन है. हालांकि इसमें हवाई सेवा शुरू करने पर कुछ नहीं कहा गया है. वहीं अब नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा है कि अभी हवाई सेवा शुरू करने पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है. देखें वीडियो
from Videos https://ift.tt/3csQWND
from Videos https://ift.tt/3csQWND
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి