Lockdown update: दिल्ली सरकार अगले हफ्ते लेगी छूट पर लेगी कोई फैसला

कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए देश भर में पिछले 25 दिन से जारी लॉकडाउन अभी समाप्त नहीं किया जा रहा है लेकिन 20 अप्रैल से उन स्थानों पर कुछ छूटें दी जा रही हैं जो संक्रमण के प्रभाव से मुक्त हैं. पिछले सप्ताह पीएम नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा था कि 20 अप्रैल तक एक-एक स्थान के हालात की समीक्षा करने के बाद जहां कुछ राहत देने की संभावना होगी वहां शर्तों के साथ छूट दी जाएगी. वहीं दिल्ली सरकार ने कहा है कि वह छूट पर अगले हफ्ते फैसला लेगी.

from Videos https://ift.tt/2RPeCnu

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे