Lockdown Update: बिहार बीजेपी एमएलए को कोटा से बेटे को लाने के लिए मिला यात्रा 'पास'

देश भर में लॉकडाउन जारी है. देश के अलग-अलग हिस्सों में हजारों की तादाद में प्रवासी मजदूर और छात्र फंसे हुए है. राजस्थान के कोटा में यूपी और बिहार के 25 हजार छात्र फंसे हैं. यूपी सरकार ने अपने छात्रों को बस भेज कर मंगा लिया है. लेकिन जब बिहार की बात आई तो राज्य सरकार लॉकडाउन का उल्लंघन कहकर लगातार छात्रों का वहां से वापस मंगवाने से इंकार करती रही. फिर ऐसा क्या हुआ उसे अपने नेता स्पेशल ट्रीटमेंट देकर यात्रा पास देना पड़ा, जिससे वह कोटा में फंसे अपने बेटे को ला सके? देखें वीडियो

from Videos https://ift.tt/3509Edj

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे