'अनलॉक 1' के बाद भी दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर जारी रहेगी सख्ती
दिल्ली से गाजियाबाद और दिल्ली से नोएडा के बीच आने-जाने वालों को कोई राहत नहीं मिलने वाली है. केंद्र की तरफ से 'अनलॉक 1' में गाइडलाइन जो आई है, उसमें बॉर्डर खोलने की बात कही गई है. साथ ही राज्यों को यह अधिकार भी दिए गए हैं कि वह चाहें तो इसपर फैसला कर सकते हैं. फिलहाल दिल्ली से सटे गाजियाबाद और नोएडा बॉर्डर पर सख्ती पहले की तरह जारी रहेगी.
from Videos https://ift.tt/2zFZraJ
from Videos https://ift.tt/2zFZraJ
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి