महाराष्ट्र में नहीं थम रहे कोरोना केस, अब तक 2197 की मौत
महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. राज्य में संक्रमितों की संख्या 65 हजार के पार हो गई है. संक्रमितों की कुल संख्या 65,168 है. अब तक 2197 लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 2940 नए मामले सामने आए और 99 मरीजों की मौत हो गई. इस दौरान 8300 से ज्यादा मरीज इस खतरनाक बीमारी से ठीक भी हुए हैं. इस लिहाज से महाराष्ट्र का रिकवरी रेट काफी अच्छा हो गया है.
from Videos https://ift.tt/2AtNJj9
from Videos https://ift.tt/2AtNJj9
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి