महाराष्ट्र में फैलता कोरोना, 24 घंटे में 2598 नए मामले

देश में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं. राज्य में संक्रमण के मामले जरा भी नहीं थम रहे हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2598 नए मामले सामने आए हैं. 85 मरीजों की मौत हुई है. देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला शहर मुंबई है. बीते 24 घंटों में मायानगरी में 1467 केस सामने आए हैं और 38 लोगों की मौत हुई है. अब तक 4 लाख से ज्यादा सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

from Videos https://ift.tt/2MaIMyw

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे