25 मई से शुरू हो रहीं घरेलू हवाई सेवाएं, यह है गाइडलाइन

25 मई से एक तिहाई घरेलू उड़ानें भी अब शुरू होने जा रही हैं. मंत्रालय ने उड़ानों का किराया भी तय किया है. दिल्ली-मुंबई का न्यूनतम किराया 3,500 रुपये और अधिकतम 10,000 रुपये होगा. हवाई सेवाओं के लिए गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है. यात्रा से दो घंटे पहले यात्रियों को एयरपोर्ट पहुंचना होगा. एयरपोर्ट पर थर्मल स्क्रीनिंग जोन बनाए गए हैं, वहां उनकी जांच की जाएगी. यात्रियों के लिए उनके फोन में आरोग्य सेतु ऐप होना अनिवार्य होगा.

from Videos https://ift.tt/3bPTDIF

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे