महाराष्ट्र : कोरोना से 3 पुलिसवालों की मौत, अब तक 16 की गई जान

महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के मामले नहीं थम रहे हैं. राज्य में पुलिसकर्मी लगातार कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. गुरुवार को कोरोना से संक्रमित तीन पुलिसवालों की मौत हो गई. अब तक कुल 16 पुलिसकर्मी कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं, जिसमें 12 पुलिसकर्मी मुंबई के थे. राज्य में कुल 1,388 पुलिस वाले कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. महाराष्ट्र में 41,642 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.

from Videos https://ift.tt/2Xnosz9

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे